Snake Bite Vikas Dubey Fatehpur

7 बार सांप के काटने की बात कह घर-घर में माहौल बना दिया, असल कहानी ये निकली!

फतेहपुर के रहने वाले Vikas Dubey नाम के शख्स ने किया दावा कि उसे सांप ने सात बार काटा है. जिसकी सच्चाई सामने आई है.

एक घटना जो सबका ध्यान लगातार खींच रही है, वो है एक ही शख्स को बार-बार सांप काटने (Snake biting) की खबर. वो भी कोई एक-दो बार नहीं, बल्कि सात-सात बार. अब इस कहानी में एक ट्विस्ट आया है.

दावा किया गया कि यूपी (UP) के फतेहपुर (Fatehpur) के रहने वाले विकास दुबे (Vikas Dubey) नाम के शख्स को सांप ने सिर्फ उसके घर पर ही नहीं, बल्कि रिश्तेदारों के यहां चले जाने पर भी काट ले रहा था. इस मुसीबत ने सिर्फ उस इंसान और उसके परिवार वालों को ही नहीं, बल्कि बाकी लोगों को भी परेशान कर दिया था. खबर जिसने भी पढ़ी, सबका सिर चकरा गया. इस मामले पर न्यूजरूम से लेकर तमाम जगहों पर बात होने लगी कि भला ऐसा कैसे हो सकता है? मामले ने तूल पकड़ा तो सरकार ने जांच के आदेश दिए. डॉक्टर्स की टीम गठित की गई. चार दिन तक मामले की पूरी जांच-पड़ताल हुई. फिर 16 जुलाई को डॉक्टर्स की तीन सदस्यीय टीम ने रिपोर्ट DM को सौंप दी.

अब घटना की पूरी सच्चाई सामने आई है. इंडिया टुडे से जुड़े नीतेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि विकास नाम के उस शख्स को सांप ने सात बार नहीं, बल्कि सिर्फ एक बार काटा था. अब बात जब ये है तो फिर ये आदमी हर दूसरे दिन सांप काटने की बात क्यों कर रहा है?

फतेहपुर में निरंतर कार्य कर रहे  Wildlife SRO NGO की टीम ने मौके पर पहुच कर जाँच की जांच में ये बात सामने आई है कि विकास दुबे को ‘स्नेक फोबिया’ है. उसका इलाज मानसिक रोग विशेषज्ञ से कराने की बात कही गई है.

पूरे मामले पर डिप्टी CMO आरके वर्मा का बयान भी सामने आया है. डिप्टी CMO के अनुसार, 

“छह बार इलाज के जो पर्चे चेक किए गए हैं उनसे पता चलता है कि युवक को एंटीवेनम (सांप काटने का इंजेक्शन) लगाया गया है. एंटीबायोटिक और अन्य इंजेक्शन भी दिए गए हैं. जांच में स्नेक फोबिया की बात सामने आई है. परिवारजनों से बातचीत कर साइकेट्रिक या मानसिक रोग विशेषज्ञ से युवक का इलाज कराया जाएगा.”

मामला क्या था?

दरअसल, फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले विकास दुबे के मुताबिक, 2 जून की रात 9 बजे बिस्तर से उतरते हुए उन्हें पहली बार सांप ने काटा. जिसके बाद उनके परिजनों ने जल्द ही युवक को पास के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया. दावा किया गया इसके बाद ये सिलसिला लगातार चलने लगा और सांप ने कुल सात बार काट लिया. विकास ने इन घटनाओं को लेकर एक और बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि हर बार सांप के काटने से पहले उन्हें आभास हो जाता है कि उस पर सांप हमला करने वाला है. 

विकास के मुताबिक, सभी ने उन्हें सलाह दी कि कुछ दिन के लिए वो घर से दूर रहें, ताकि सांप काट ना सके. हैरान-परेशान विकास ने सबकी राय मान ली. और अपनी मौसी के घर राधानगर चले गए. लेकिन मौसी के घर पर भी सांप ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. 28 जून को मौसी के घर पर भी सांप ने विकास को काट लिया. पर सूकून की बात ये है कि इस घटना की सच्चाई सामन आ चुकी है और इस देशव्यापी समस्या का निराकरण हो चुका है.

Snake Rescue Service Lucknow

24×7 Snake Rescue Service in Lucknow – Call Our Expert Team Now! Are you facing a snake emergency in Lucknow?Don’t panic! Our professional Snake Rescue

Read More »

Snake Catcher in Lucknow

लखनऊ में साँप पकड़ने की सेवा – स्नेक रेस्क्यू सर्विस अब आपके करीब! क्या आपके घर, खेत, या आसपास के इलाके में साँप दिखाई दिया

Read More »

Snake Catcher in Badaun

🐍 Snake Rescue Service in Budaun | 24/7 Snake Catcher Helpline Snake Rescue Service in Budaun If you spot a snake in your home, farm,

Read More »

Snake Catcher in Ayodhya

Snake Rescue Service in Ayodhya – 24/7 Emergency Helpline Are you facing a snake emergency in Ayodhya? Don’t panic – Ayodhya Snake Rescue Service is

Read More »

Snake Catcher in Ambedkar Nagar

Snake Rescue Service in Ambedkar Nagar | 24/7 Emergency Wildlife Help Looking for reliable snake rescue services in Ambedkar Nagar? Our certified wildlife rescuers are

Read More »

Snake Catcher in Aligarh

Snake Catcher in Aligarh Aligarh Snake Catcher Helpline – 24×7 Emergency Snake Rescue If you’ve spotted a snake in or around your home, school, office,

Read More »