Snake Bite Vikas Dubey Fatehpur

7 बार सांप के काटने की बात कह घर-घर में माहौल बना दिया, असल कहानी ये निकली!

फतेहपुर के रहने वाले Vikas Dubey नाम के शख्स ने किया दावा कि उसे सांप ने सात बार काटा है. जिसकी सच्चाई सामने आई है.

एक घटना जो सबका ध्यान लगातार खींच रही है, वो है एक ही शख्स को बार-बार सांप काटने (Snake biting) की खबर. वो भी कोई एक-दो बार नहीं, बल्कि सात-सात बार. अब इस कहानी में एक ट्विस्ट आया है.

दावा किया गया कि यूपी (UP) के फतेहपुर (Fatehpur) के रहने वाले विकास दुबे (Vikas Dubey) नाम के शख्स को सांप ने सिर्फ उसके घर पर ही नहीं, बल्कि रिश्तेदारों के यहां चले जाने पर भी काट ले रहा था. इस मुसीबत ने सिर्फ उस इंसान और उसके परिवार वालों को ही नहीं, बल्कि बाकी लोगों को भी परेशान कर दिया था. खबर जिसने भी पढ़ी, सबका सिर चकरा गया. इस मामले पर न्यूजरूम से लेकर तमाम जगहों पर बात होने लगी कि भला ऐसा कैसे हो सकता है? मामले ने तूल पकड़ा तो सरकार ने जांच के आदेश दिए. डॉक्टर्स की टीम गठित की गई. चार दिन तक मामले की पूरी जांच-पड़ताल हुई. फिर 16 जुलाई को डॉक्टर्स की तीन सदस्यीय टीम ने रिपोर्ट DM को सौंप दी.

अब घटना की पूरी सच्चाई सामने आई है. इंडिया टुडे से जुड़े नीतेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट के मुताबिक, जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि विकास नाम के उस शख्स को सांप ने सात बार नहीं, बल्कि सिर्फ एक बार काटा था. अब बात जब ये है तो फिर ये आदमी हर दूसरे दिन सांप काटने की बात क्यों कर रहा है?

फतेहपुर में निरंतर कार्य कर रहे  Wildlife SRO NGO की टीम ने मौके पर पहुच कर जाँच की जांच में ये बात सामने आई है कि विकास दुबे को ‘स्नेक फोबिया’ है. उसका इलाज मानसिक रोग विशेषज्ञ से कराने की बात कही गई है.

पूरे मामले पर डिप्टी CMO आरके वर्मा का बयान भी सामने आया है. डिप्टी CMO के अनुसार, 

“छह बार इलाज के जो पर्चे चेक किए गए हैं उनसे पता चलता है कि युवक को एंटीवेनम (सांप काटने का इंजेक्शन) लगाया गया है. एंटीबायोटिक और अन्य इंजेक्शन भी दिए गए हैं. जांच में स्नेक फोबिया की बात सामने आई है. परिवारजनों से बातचीत कर साइकेट्रिक या मानसिक रोग विशेषज्ञ से युवक का इलाज कराया जाएगा.”

मामला क्या था?

दरअसल, फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले विकास दुबे के मुताबिक, 2 जून की रात 9 बजे बिस्तर से उतरते हुए उन्हें पहली बार सांप ने काटा. जिसके बाद उनके परिजनों ने जल्द ही युवक को पास के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया. दावा किया गया इसके बाद ये सिलसिला लगातार चलने लगा और सांप ने कुल सात बार काट लिया. विकास ने इन घटनाओं को लेकर एक और बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि हर बार सांप के काटने से पहले उन्हें आभास हो जाता है कि उस पर सांप हमला करने वाला है. 

विकास के मुताबिक, सभी ने उन्हें सलाह दी कि कुछ दिन के लिए वो घर से दूर रहें, ताकि सांप काट ना सके. हैरान-परेशान विकास ने सबकी राय मान ली. और अपनी मौसी के घर राधानगर चले गए. लेकिन मौसी के घर पर भी सांप ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. 28 जून को मौसी के घर पर भी सांप ने विकास को काट लिया. पर सूकून की बात ये है कि इस घटना की सच्चाई सामन आ चुकी है और इस देशव्यापी समस्या का निराकरण हो चुका है.

Snake Moulting

साँपो की केंचुली बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी केंचुली  MOULTING केंचुली त्वचा की मृत पेशियों की झिल्ली होती है। साँप हर दो-तीन महीने बाद अपनी

Read More »

Snake Body

साँप की शरीर रचना SNAKE ANATOMY साँपो की अलग-अलग प्रजातियाँ होती हैं और उसी के अनुसार उनके शरीर के आकार में भी भिन्नता होती है।

Read More »

Snake Scales

साँप की त्वचा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी शल्क (Scales) साँप की त्वचा के ऊपरी शल्क पराबैंगनी (Ultraviolet) और अवरक्त (Infrared) किरणों से साँप

Read More »

Snake Information

साँपो के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साँप SNAKE भारत में लगभग 300 प्रजातियों के साँप पाए जाते हैं। इन सभी प्रजातियों में आकार, लंबाई,

Read More »

VEER Fatehpur

Vikram Singh:-  मैं एक पेशेवर स्नेक रेस्कूअर हूँ, जो जंगली और घरेलू दोनों तरह के जीवों को सुरक्षित और मानवता के साथ देखभाल करता हूँ।

Read More »

Mohit Kashyap Gorakhpur

Mohit Kashyap:-  मैं एक गोरखपुर का पेशेवर स्नेक रेस्कूअर हूँ, जो जंगली और घरेलू दोनों तरह के जीवों को सुरक्षित और मानवता के साथ देखभाल

Read More »